स्ट्रांग रूम को किया सील, 52 CCTV कैमरे से EVM मशीनों की रखी जाएगी निगरानी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेजबहार शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया. बता दें कि प्रेक्षक प्रत्याशियों और जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सुबह करीब 9 बजे के करीब स्ट्रांग रूम इस दौरान इस सील कर दिया गया है। वहीं इस सन्दर्भ में रायपुर के एसपी संतोष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल फोर्स और कड़ी सुरक्षा के बीच की निगरानी में ईवीएम मशीन रखा गया हैं।

इसके साथ ही यहां पर 3 लेयर में सुरक्षाकर्मी भी मौजूद है। बता दें कि इस ईवीएम मशीनों पर 52 सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे ईवीएम मशीनों पर निगरानी रखी जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट की घोषणा की जाएगी, वहीं मतगणना दिवस के दिन ही स्ट्रॉम रूम दरवाजे को खोला जाएगा. छत्तीसगढ़ में इस बार किस पार्टी की सत्ता आने वाली है।इसका फैसला हो जाएगा . 

You May Also Like

More From Author