Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में रिटायर्ड आईएएस निरंजन दास हिरासत में

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध विंग (EOW) ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी निरंजन दास को हिरासत में लिया है। निरंजन दास कांग्रेस सरकार में आबकारी आयुक्त के पद पर तैनात थे और जांच एजेंसियों का आरोप है कि उन्होंने शराब सिंडिकेट के साथ मिलकर राज्य को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुँचाया।

जांच एजेंसियों के अनुसार निरंजन दास की भूमिका

जांच में सामने आया है कि निरंजन दास ने पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, तत्कालीन विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी, व्यवसायी अनवर ढेबर और अन्य के साथ मिलकर शराब सिंडिकेट चलाया। इसमें शामिल थे—

होलोग्राम घोटाले का मामला

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि निरंजन दास ने नोएडा की प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स कंपनी को टेंडर देने में भूमिका निभाई। कंपनी योग्य नहीं थी, लेकिन निरंजन दास, त्रिपाठी और टुटेजा ने टेंडर शर्तें बदलकर इसे अवैध रूप से आवंटित किया।

झारखंड कनेक्शन

जांच में यह भी उजागर हुआ कि निरंजन दास और सिंडिकेट के अन्य सदस्यों ने झारखंड आबकारी नीति में बदलाव की साजिश रची, जिससे वहां के खजाने को भारी नुकसान हुआ। जनवरी 2022 में ढेबर और त्रिपाठी के साथ मीटिंग में छत्तीसगढ़ मॉडल लागू करने की योजना बनाई गई।

अब तक की जांच और कार्रवाई

अग्रिम जमानत और रिमांड

निरंजन दास ने 2023 में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन कई बार खारिज हुई। मई 2024 में उन्हें अंतरिम राहत मिली। अब उन्हें रिमांड पर लेकर EOW पूछताछ करेगी, जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

Exit mobile version