Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

आबकारी विभाग ने अहाता लाइसेंस फीस और गारंटी जमा नहीं करने पर जारी किया नोटिस

रायपुर में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर आबकारी उपायुक्त विकास गोस्वामी ने अहाता लाइसेंसियों की बैठक ली। इस बैठक में सभी अहाता लाइसेंस की शर्तों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए। अहातों में निरंतर साफ-सफाई बनाए रखने और अन्य लाइसेंस शर्तों का नियमानुसार पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अहातों में सभी आवश्यक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई।

अहाता लाइसेंसियों द्वारा शर्तों के उल्लंघन करने पर और समय पर लाइसेंस फीस व बैंक गारंटी जमा नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया। अहाता लाइसेंसियों को कड़ी चेतावनी दी गई कि किसी भी प्रकार से लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन न करें। इस अवसर पर सभी वृत्त प्रभारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version