India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का बड़ा फैसला: 18 निष्कासित नेताओं की घर वापसी

Congress

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने निष्कासित नेताओं की घर वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्टी ने 18 नेताओं का निष्कासन रद्द कर उन्हें दोबारा शामिल करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में प्रदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने आदेश जारी किया है।

इन नेताओं की हुई वापसी

रायपुर के अजीत कुकरेजा, बिलासपुर के जसबीर गुब्बर, महासमुंद के विश्वजीत बोहरा, दंतेवाड़ा के मनोज मालवीय समेत अन्य 14 नेताओं को फिर से कांग्रेस में जगह मिली है। इनकी वापसी के लिए एक छानबीन समिति का गठन किया गया था, जिसकी अनुशंसा के बाद यह फैसला लिया गया।

Exit mobile version