बिलासपुर के सरकंडा इलाके की स्वर्णिम ऐरा कॉलोनी में देर रात एक इलेक्ट्रिक गाड़ी में धमाके के बाद आग लगने से हड़कंप मच गया। मोहल्ले के लोगों की सतर्कता से परिवार की जान बचाई जा सकी। इस हादसे में एक महिला और बच्ची का चेहरा झुलस गया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल से फैली आग घर तक पहुंच गई, जिससे घर का सामान जलकर खाक हो गया और ई-व्हीकल के बाजू में खड़ी बाइक भी जल गई।
परिवार ने घर के पीछे के रास्ते से निकलकर अपनी जान बचाई। मोहल्ले वालों ने पानी और रेत की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया। सरकंडा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।