Facebook Instagram Down : मंगलवार 5 मार्च को भारत समेत दुनियाभर में तमाम यूजर्स को मेटा के दो पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स Facebook और Instagram को कुछ घंटों के लिए इस्तेमाल करने में दिक्कतें आ रही थीं। कई यूजर्स ने बताया कि वे लॉगिन नहीं कर पा रहे थे, और जो लॉगिन कर पा रहे थे वे फीड्स को रिफ्रेश नहीं कर पा रहे थे।
Facebook और Instagram डाउन होने के कारण यूजर्स को काफी परेशानी हुई। उन्होंने Twitter पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए #FacebookDown और #InstagramDown जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया।
समस्या लगभग 8:56 PM IST पर शुरू हुई और 10:30 PM IST तक ठीक हो गई। Facebook ने इस समस्या के लिए माफी मांगी और कहा कि यह एक “तकनीकी समस्या” के कारण हुआ था।
यह पहली बार नहीं है जब Facebook और Instagram को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है। पिछले साल भी, दोनों प्लेटफॉर्म्स कई बार डाउन हुए थे।