नकली साबुन बनाकर बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में जब्त सामग्री

रायपुर। राजधानी रायपुर की तारवानी सोप इंडस्ट्रीज के मशहूर प्रोडक्ट बोस्की साबुन की नकली बिक्री का मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर जिले में आरोपी लंबे समय से डुप्लीकेट बोस्की साबुन बनाकर बाजार में बेच रहे थे।

कंपनी के सदस्यों को जानकारी मिलने पर उन्होंने स्थानीय डीलर के साथ थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों अली मूर और हसनैन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, इस्लामपुर में दोनों आरोपी बीते कई दिनों से नकली बोस्की साबुन की सप्लाई कर रहे थे। इससे पहले बिहार के किशनगंज जिले के ग्राम पीपला स्थित एक फैक्ट्री में भी तारवानी सोप इंडस्ट्रीज के नाम पर नकली साबुन तैयार किया जा रहा था। छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकली साबुन, रैपर और मशीनें जब्त कर फैक्ट्री को सील कर दिया गया था।

You May Also Like

More From Author