खैरागढ़ : गर्मियों के मौसम में शीतल पेय की बिक्री में भारी इजाफा होता है। ठंडी कोल्डड्रिंक से प्यास बुझाने में राहत मिलती है, लेकिन नकली कोल्डड्रिंक जानलेवा भी हो सकती है। खैरागढ़ पुलिस ने आज ऐसी ही एक नकली कोल्डड्रिंक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जहां धड़ल्ले से आम, लीची और अन्य स्वादों वाली नकली कोल्डड्रिंक बनाई जा रही थी।
नकली को असली से पहचानना मुश्किल
यह नकली कोल्डड्रिंक हूबहू असली जैसी दिखती थी, जिससे आम लोगों को पहचानने में मुश्किल होती थी। आरोपी दिनेश साहू इस घातक धंधे को चलाकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा था।
दिनेश साहू गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद
पुलिस ने छापेमारी कर दिनेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके छुईंखदान स्थित वार्ड नंबर 15 में बने घर से 700 नग आम जूस, 1300 नग स्ट्रॉन्ग, 200 नग लीची जूस, खाली बोतलें, 1 सोडा मशीन और रैपर बरामद किए गए हैं।
दिनेश के पास कोई दस्तावेज नहीं
दिनेश साहू से कोल्डड्रिंक बनाने का लाइसेंस या कोई भी दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका।
न्यायिक हिरासत में दिनेश, सामान खाद्य विभाग को सौंपा
पुलिस ने दिनेश साहू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और फर्जी कोल्डड्रिंक फैक्ट्री का पूरा सामान खाद्य विभाग को सौंप दिया है।
क्या जिले में और भी नकली फैक्ट्रियां हैं?
सूत्रों की मानें तो खैरागढ़ जिले में और भी कई नकली कोल्डड्रिंक फैक्ट्रियां चल रही हैं। इनमें से कुछ सालों से बिना किसी रोक-टोक के संचालित हो रही हैं। यह देखना बाकी है कि पुलिस इन पर कब कार्रवाई करती है।