India & World Today | Latest | Breaking News –

नकली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार, दुकानदार की सूझबूझ से खुली पोल

दुर्ग। नकदी लेन-देन करने वालों के लिए सतर्क रहने का समय है। जिले के भिलाई-चरोदा इलाके में पुलिस ने नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी नरेंद्र सिंह महासमुंद का रहने वाला है, जिसके पास से 500 रुपए के 18 और 200 रुपए के 11 नकली नोट बरामद किए गए हैं।

आरोपी ने जलाराम बेकरी में आइसक्रीम खरीदने के बहाने नकली नोट चलाने की कोशिश की थी, लेकिन दुकानदार विवेक कुलश्रेष्ठ को नोट की बनावट और छपाई पर शक हुआ। विवेक ने आरोपी को बातों में उलझाकर रखा और पुलिस को तुरंत सूचना दी।

पुलिस के अनुसार, नरेंद्र पहले भी इस बेकरी में नकली नोट खपा चुका था। आज जब वह दोबारा आया, तो दुकानदार ने उसे पहचान लिया और चालाकी से उसे पकड़वा दिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे ये नकली नोट रास्ते पर पड़े मिले थे, जिन्हें उठाकर वह दुकानों में चलाने की फिराक में था।

CSP हरीश पाटिल ने जानकारी दी कि आरोपी छोटे दुकानदारों को निशाना बना रहा था। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उसके नेटवर्क की जांच में जुटी है।

Exit mobile version