नौकरी का झांसा देकर 60 लाख की ठगी, ऑनलाइन सट्टे में उड़ा दिए पैसे – बिजली विभाग का इंजीनियर गिरफ्तार

गरियाबंद। नौकरी लगाने के नाम पर 60 लाख रुपए की ठगी करने वाले विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता कुलेश्वर साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई गरियाबंद पुलिस ने की, जहां साहू पहले पदस्थ रह चुके हैं।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी इंजीनियर ने पाण्डुका थाना क्षेत्र के रहने वाले महेंद्र साहू से उनके कई रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और धीरे-धीरे कुल 60 लाख रुपए ले लिए। इसके बदले में उसने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी सौंपे। जब पीड़ितों ने उन पत्रों के आधार पर संबंधित कार्यालयों में संपर्क किया, तब उन्हें ठगे जाने का पता चला।

पीड़ितों ने जब पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उन्हें घुमाना शुरू कर दिया। आखिरकार महेंद्र साहू ने 14 मई को पाण्डुका थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने कुलेश्वर साहू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 318(4), 336(3), 338 और 340(2) के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

ऑनलाइन सट्टे में गंवाई रकम

एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि उसे ऑनलाइन सट्टे और गेमिंग की लत लग चुकी थी। उसने ठगे गए पैसों के अलावा काफी निजी धनराशि भी इन गेमों में हार दी, इसी कारण वह रकम वापस नहीं कर पाया।

आरोपी से बरामदगी

पुलिस ने आरोपी के बलौदाबाजार स्थित निवास से 40 हजार रुपए नकद, लैपटॉप, प्रिंटर और एक बोलेरो वाहन जब्त किया है।

फिलहाल, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पाण्डुका क्षेत्र के अलावा और किन-किन लोगों से नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। मामले में अन्य पीड़ितों की पहचान और आरोपी के नेटवर्क की तह तक जाने की कोशिशें जारी हैं।

You May Also Like

More From Author