Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

अंधविश्वास की भेंट चढ़ा परिवार, बाबा की फोटो लेकर साधना करते दो की मौत

cg news

cg news

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के तांदुलडीह गांव में अंधविश्वास के कारण दो युवकों की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। इस चौंकाने वाली घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, तांदुलडीह गांव में एक ही परिवार के छह सदस्य कई दिनों से घर में बंद थे। बुधवार शाम गांव वालों को घर में अनहोनी का शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस पहुंची और दरवाजा खुलवाया, तो देखा कि दो युवक बेहोश पड़े थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवार के लोग कथित रूप से कई दिनों से एक बाबा की तस्वीर के सामने साधना कर रहे थे। साधना के दौरान ही दोनों युवकों की मौत हो गई, जबकि अन्य चार सदस्यों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Exit mobile version