किसान के घर नींबू, मिर्च और मरी मुर्गी के साथ छोड़ा धमकी भरा पत्र, गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी

Bilaspur : जिले के सीपत क्षेत्र के ग्राम देवरी में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। एक ग्रामीण के आंगन में नींबू, मिर्च, और मरी हुई काली मुर्गी के साथ एक धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें लड़की को घर में रखने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़ित ने मामले की शिकायत सीपत थाने में दर्ज कराई है, और पुलिस जांच में जुट गई है।

ग्रामीण को धमकी भरा पत्र
सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि वृंदा केंवट नामक किसान के घर के आंगन में बंदन के साथ नींबू, मिर्च और मरी हुई मुर्गी मिली। इसके साथ रखे गए पत्र में कहा गया कि लड़की के आने से उनके घर पर ग्रह बाधा हो रही है, और यदि वह घर में रही, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

पिछली घटना से जुड़ रही कड़ियां
मई महीने में वृंदा के घर शादी के दौरान एक चोरी और हमले की घटना हुई थी। शादी के दौरान किसी ने दूल्हे पर जानलेवा हमला कर उसका कान काट दिया था। इसके अलावा उनकी बाइक भी चोरी हो गई थी। इन घटनाओं के तार वर्तमान मामले से जोड़े जा रहे हैं।

You May Also Like

More From Author