Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

आवारा मवेशियों से परेशान किसानों ने नगर पालिका कार्यालय में किया प्रदर्शन

आरंग। क्षेत्र में हाल ही हुई बारिश से किसानों को हुए नुकसान के बाद अब आवारा मवेशियों ने फसलों को बर्बाद करना शुरू कर दिया है। लगातार मवेशी खेतों में घुसकर फसलें खा रहे हैं, जिससे किसानों में चिंता और नाराजगी बढ़ गई है।

इस स्थिति को लेकर आरंग के किसानों ने आज नगर पालिका कार्यालय में प्रदर्शन किया। किसानों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी को स्थिति से अवगत कराया और यदि मवेशियों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो चक्काजाम की चेतावनी दी। किसानों का आरोप है कि जिस जगह मवेशियों को रखा जाता है, वहां से उन्हें गुपचुप तरीके से छोड़ दिया जाता है, जिससे वे सीधे खेतों में घुस जाते हैं। इस समय धान की फसल पकने लगी है और दिवाली के बाद कटाई शुरू होगी, ऐसे में मवेशियों के चरने से फसल पूरी तरह बर्बाद हो सकती है।

किसानों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विधायक कार्यालय, आरंग एसडीएम और थाना प्रभारी को भी ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी ने कहा कि चारे की कमी के कारण यह स्थिति बनी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही चारे की व्यवस्था की जाएगी और किसानों की परेशानियों का समाधान किया जाएगा।

Exit mobile version