रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र में 40 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से 13 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें 4 करोड़ 16 लाख रुपये के 4 कार्यों का लोकार्पण और 36 करोड़ 72 लाख रुपये के 9 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री ने फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, पमशाला-सरईटोला सड़क निर्माण, विश्रामगृह और आदिवासी छात्रावास भवन जैसे कार्यों की सौगात दी। कार्यक्रम में सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक गोमती साय, और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।