Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

GPM जिले में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, सात घायल

Fatal Accident in GPM

Fatal Accident in GPM

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : GPM जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सोन नदी के पुल से नीचे गिर गई। हादसे में गाड़ी ने नदी में फूल विसर्जन कर रही एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो में सवार एक भाजपा कार्यकर्ता की भी मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना कोटमी गांव के पास हुई।

मृतकों के नाम:

घायलों के नाम:

  1. भुवनेश्वर कुमार श्रीवास्तव
  2. सुनीत कुमार साहू
  3. तीरथ प्रसाद
  4. भीम साय
  5. रामप्रसाद
  6. शिव प्रसाद
  7. धीर साय
  8. राकेश कुमार

प्रशासन अलर्ट, घायलों का इलाज जारी

घटना की सूचना मिलते ही कोटमी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और 112 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर रेफर किया जा रहा है।

Exit mobile version