पिता ने बेटे पर तीर-धनुष से किया हमला, सीने के अंदर घुसा तीर

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने ही बेटे पर तीर-धनुष से हमला कर दिया। इस हमले में बेटे के सीने में तीर लग गया और उसकी हालत गंभीर है।

घटना बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र के गुड़रू गांव की है। जानकारी के अनुसार, पिता-पुत्र के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके बाद पिता ने शराब के नशे में अपने घर में रखे धनुष-बाण से बेटे पर हमला कर दिया।

हमले में गंभीर रूप से घायल बेटे को परिवार ने आनन-फानन में वाड्रफनगर सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उसकी सर्जरी भी की जा चुकी है और अब उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि पीड़ित बेटा अप्रैल माह में जेल से रिहा होकर घर आया था और दूसरे राज्य में जाकर काम करने की जिद कर रहा था। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद हुआ था।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी पिता अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

You May Also Like

More From Author