मोबाइल पर बात करना पिता को नागवार, बेटी को उतारा मौत के घाट

Crime News : रायगढ़ के तमनार इलाके में 15 फरवरी की देर रात एक पिता द्वारा अपनी 21 वर्षीय बेटी की हत्या की घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, 21 साल की बेटी को मोबाइल पर ज्यादा बात करने पर पिता को गुस्सा आ गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। गुस्से में पिता ने अपनी बेटी पर चारपाई के हत्था से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह घटना तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम धौराभाटा की है। मृतिका का नाम बहरतीन राठिया (21) बताया गया है। आरोपी पिता का नाम श्याम कुमार राठिया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, मृतिका अपने चाचा के घर ही रहती थी. आरोपी पिता ट्रैक्टर चालक है। वह पिछले 15 दिनों से घर पर रह रहा था। 15 फरवरी की रात को बहरतीन अपने मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। इसी बात को लेकर पिता-पुत्री के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में पिता ने खाट के पाए से बहरतीन पर हमला कर दिया। इससे बहरतीन गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही तमनार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

You May Also Like

More From Author