फिरोजाबाद में प्यार में पागल ससुर अपनी बहू के लेकर फरार हो गया. अब पत्नी और बेटा पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं. ससुर ही बहू से आंखें चार कर बैठा और फरार हो गया. दोनों ने अब कोर्ट मैरिज कर ली है.
बेटे ने पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘मैं जसराना क्षेत्र में रहता हूं. पिता की मौत के बाद मां ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ दूसरा विवाह कर लिया था. मेरे दूसरे पिता वेतन को मेरी पत्नी पर खर्च करने लगे और अपनी बातों में फंसा लिया. मैंने और मेरी मां ने इसका विरोध किया. पर वो मेरी पत्नी को लेकर फरार हो गए और कोर्ट मैरिज भी कर ली है.’
पीड़ित ने कानून से गुहार लगाते हुए लिखित प्रार्थना पत्र दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मां का कहना था कि उन्हें नहीं पता था कि उनका पति इस प्रकार की हरकत कर सकता है. अब उनका पति बेटे की बहू को लेकर गांव में ही रह रहा है.