कूनो से फरार मादा चीता : वीरा ने बकरी का किया शिकार, दहशत में ग्रामीण

कूनो राष्ट्रीय उद्यान से निकलकर ग्वालियर के जंगलों में घूम रही मादा चीता वीरा ने एक बार फिर शिकार किया है। वीरा ने रेहट के वन क्षेत्र में एक बकरी का शिकार किया। वन विभाग की टीमें वीरा की लगातार निगरानी कर रही हैं।

वीरा बीते कुछ दिनों से कूनो राष्ट्रीय उद्यान से बाहर घूम रही है। इससे पहले वो ग्वालियर जिले के भंवरपुरा गांव पहुंची थी, जहां उसने तीन बकरियों का शिकार किया था। वीरा का मूवमेंट अनियमित है, जिससे वन विभाग को उसे पकड़ने में परेशानी हो रही है।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वीरा को शांत करने और पकड़ने के लिए दवा वाले डार्ट का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को सावधान रहने और वीरा को न देखने की सलाह दी है।

वीरा के कूनो राष्ट्रीय उद्यान से बाहर निकलने के कई कारण हो सकते हैं। संभावना है कि वो अपने क्षेत्र की तलाश में है या फिर शिकार की तलाश में निकली है। वन विभाग वीरा को पकड़ने के लिए अभियान चला रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही उसे सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया जाएगा।

You May Also Like

More From Author