Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

दीपावली सीजन में रेल यात्रियों के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस-शालीमार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के 2 अतिरिक्त फेर

रायपुर। रेलवे प्रशासन ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 08865/08866) के परिचालन को 2 अतिरिक्त फेरों के लिए बढ़ा दिया है। पहले 5 फेरों के लिए चल रही यह ट्रेन अब 13 और 20 अक्टूबर को इतवारी से तथा 14 और 21 अक्टूबर को शालीमार से चलेगी।

गाड़ी संख्या 08865 इतवारी से 17:10 बजे रवाना होकर गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर और सांतरागाछी होते हुए 14:00 बजे शालीमार पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 08866 शालीमार से 18:00 बजे रवाना होकर इतवारी 15:35 बजे पहुंचेगी।

इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें 2 SLR, 5 सामान्य, 10 स्लीपर, 2 AC-III और 1 AC-II शामिल हैं। यह ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ आरामदायक यात्रा का अवसर मिलेगा। यह कदम दीपावली के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उठाया गया है।

Exit mobile version