Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पर जोरदार बहस, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विपक्ष के सवालों का दिया जवाब किसानों

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पर सामान्य चर्चा के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का ब्योरा पेश किया। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से भाजपा सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। लोकसभा चुनाव, उपचुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव में मिले ऐतिहासिक जनादेश को उन्होंने जनता का भरोसा बताया।

किसानों के लिए सरकार की पहल

वित्त मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार किसानों को चार किश्तों में भुगतान करती थी, लेकिन हमने एकमुश्त 13 हजार 130 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। धान खरीदी के माध्यम से 94 हज़ार 915 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ है। पीएम किसान निधि से दो हज़ार करोड़ और गन्ना बोनस के रूप में 125 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ सवा साल में ही किसानों को एक लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा का भुगतान किया है।

महतारी वंदन योजना से सशक्त हुईं महिलाएं

ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। यह योजना झारखंड और कर्नाटक से ज़्यादा व्यापक है। उन्होंने कहा कि इस योजना से महिलाएं पहले से ज़्यादा सशक्त हुई हैं।

विपक्ष ने उठाए शिक्षा और रोजगार पर सवाल

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने सरकार पर शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में सरकार ने कोई बड़ा संस्थान विकसित नहीं किया है। उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां अब तक मात्र 1500 छात्र ही आए हैं। महंत ने कहा कि 33 हजार शिक्षकों की भर्ती का वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है।

नक्सलवाद और सुरक्षा पर चर्चा

नक्सलवाद के मुद्दे पर विपक्ष की टिप्पणी का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि बस्तर में पिछले एक साल में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर में होमियोपैथी कॉलेज, मेडिकल कॉलेज शुरू हो रहे हैं और पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है।

शेयर मार्केट और अर्थव्यवस्था पर चर्चा

विपक्ष के नेता ने शेयर मार्केट को लेकर सवाल उठाए, जिस पर वित्त मंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।

गोल्फ कोर्स और महाकुंभ पवेलियन पर सवाल

नेता प्रतिपक्ष ने गोल्फ कोर्स और महाकुंभ में बने पवेलियन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गोल्फ कोर्स अमीरों के लिए बनाया जा रहा है, जबकि महाकुंभ पवेलियन पर 25 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने पवेलियन में आने वाले लोगों का हिसाब मांगा।

सरकार ने दिया जवाब

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार सुशासन और आर्थिक प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस बजट का मुख्य थीम ‘गति’ है और इसके जरिए छत्तीसगढ़ को नई दिशा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने 700 करोड़ रुपए की इंडस्ट्री सब्सिडी पूरी की है और नए रायपुर में मेडिसिटी और एडूसिटी की स्थापना की जा रही है।

इस बहस के दौरान विपक्ष और सरकार के बीच तीखे तर्क-वितर्क हुए, लेकिन वित्त मंत्री ने सरकार की नीतियों और योजनाओं का बचाव करते हुए विपक्ष के सवालों का जवाब दिया।

Exit mobile version