बिलासपुर में एसीसीयू की टीम और तारबाहर थाना में तैनात एक आरक्षक के बीच हुए मारपीट मामले में अभी भी स्थिति अस्पष्ट है। सूत्रों के अनुसार, गुरुवार देर रात तारबाहर चौक पर यह घटना हुई। मारपीट की वजह को लेकर विभिन्न बयान सामने आ रहे हैं।
कुछ सूत्रों का कहना है कि विवाद व्यापार विहार में नकली सामान पकड़ने के एक मामले से जुड़े हिसाब-किताब को लेकर हुआ था।
वहीं अधिकारियों का दावा है कि मारपीट की वजह आरक्षक द्वारा एसीसीयू कर्मियों को बार-बार फोन पर गाली देना था।घायल आरक्षक दीपक उपाध्याय का कहना है कि वे शराब के नशे में नहीं थे।
इस मामले की जांच कर रहे एसपी रजनेश सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।