रायपुर एयरपोर्ट पर फिर भड़का विवाद, टैक्सी ड्राइवरों में जमकर मारपीट

रायपुर: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवरों के बीच हिंसा का एक और मामला सामने आया है। शुक्रवार देर शाम हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पार्किंग नंबर-1 के पास दो व्यक्ति मिलकर एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह मारपीट की घटना एयरपोर्ट पर सवारी बैठाने को लेकर हुई है। सभी आरोपी टैक्सी ड्राइवर बताए जा रहे हैं।

लगातार हो रही हैं ऐसी घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब रायपुर एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवरों के बीच मारपीट की घटना हुई हो। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अधिकतर मामलों में विवाद का कारण सवारी बैठाने को लेकर ही रहा है।

माना थाने में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

इस तरह की घटनाओं की शिकायतें कई बार माना थाने में की जा चुकी हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन और एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके कारण टैक्सी ड्राइवरों में मनमानी का बोलबाला है।

You May Also Like

More From Author