कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर आरोप लगाया है कि सीएम बिस्वा देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं जिन्हें अमित शाह कंट्रोल करते हैं. अगर सीएम कुछ भी गृह मंत्री के खिलाफ बोलेंगे तब उन्हें पार्टी से निकाल फेंका जाएगा.
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी को जितने केस लगाने हैं, वे लगा लें. पर इसका उन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. वह केस से नहीं डरते हैं. वह न तो बीजेपी से डरते हैं और न ही RSS से खौफ खाते हैं.
राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि BJP-RSS के लोग एक धर्म, जाति, भाषा और प्रदेशों को दूसरे से लड़ाते हैं. वे नफरत फैलाते हैं मगर हम मोहब्बत फैलाते हैं. बीजेपी के लोग नफरत से भरे हैं जिनमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह और सीएम हिमंत बिस्वा सरमा हैं.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा दिल में पूरी दुनिया से नफरत है. वह सुबह उठते हैं और उनके दिल से नफरत निकलती है. नफरत को सिर्फ मोहब्बत से काटा जा सकता है. नफरत के पीछे डर छुपा होता है. बीजेपी देश में डर और नफरत फैलाते हैं.
असम में राहुल और कांग्रेसियों की सुरक्षा के मसले पर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह को एक पत्र लिखा था. उन्होंने लेटर में दावा किया कि कई मौकों पर असम पुलिस सुनियोजित ढंग से खड़ी रही या फिर उसने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा घेरे में सेंध लगाते हुए राहुल गांधी के पास पहुंचने दिया.
मल्लिकार्जुन खरगे के मुताबिक, सार्वजनिक तौर पर सबूत होने के बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई और ना ही जांच शुरू हुई, जबकि इससे पहले कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान कांग्रेस और असम की बीजेपी सरकार में टकराव देखने को मिला था |
असम सीएम ने तब डीजीपी को बैरिकेड्स तोड़ने के लिए भीड़ को उकसाने के आरोप में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दे दिया था. दरअसल, यात्रा में हिस्सा लेने वाले कांग्रेसियों को गुवाहाटी के मुख्य मार्गों में एंट्री से रोकने के लिए राजमार्ग पर बैरिकेड्स लगाए गए थे. कांग्रेस समर्थकों ने जब अवरोधक हटाए तो पुलिस वालों के साथ उनकी झड़प हो गई थी.