CG Coal and Liquor Scam : कवासी लखमा, अमरजीत भगत समेत 100 के खिलाफ FIR : दर्ज हुआ नामजद मामला

CG Coal and Liquor Scam : छत्तीसगढ़ चर्चित कोयला और शराब घोटाला मामले को लेकर रायपुर में ED ने एंटी करप्शन ब्यूरों में FIR दर्ज कराई है। ED के द्वारा दर्ज कराई गई इस FIR में शराब घोटाले में 35 नामजद और कोयला घोटाले में 71 नामजद आरोपितों के नाम शामिल किए गए है। बतया जा रहा है कि ED ने यह FIR बीते 17 जनवरी को दर्ज करवाई है।

ACB ने जिन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, उनमें पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व मुख्‍य सचिव, दो निलंबित आइएएस, रिटायर्ड आइएएस अफसर और प्रदेश के कई कांग्रेस के नेताओं के नाम शामिल है। इस FIR के बाद इन सभी की मुश्किलें बढ़ने लगी है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द इन्हें गिरफ्तार किया भी जा सकता है। वहीं शराब घोटाले में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा, तत्कालीन सीएम के करीबी विजय भाजिया, अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा,निरंजन दास 20 से अधिक आबकारी अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

वहीं अगर कोयला घोटाले पर दर्ज FIR की बात करें तो एसीबी ने जिन पर मामला बनाया है उनमें सौम्‍या चौरसिया,रानू साहू, समीर विश्वनोई,सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी यह पहले से रायपुर जेल में बंद हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, विनोद तिवारी, शिशुपाल सोरी, बृहस्पत सिंह, विवेक ढाढ, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक यूडी मिंज, पूर्व विधायक गुलाब कमरो, रामगोपाल अग्रवाल, विजय भाटिया, चंद्रदेव राय सहित 71 लोगों के नाम आरोपितों में शामिल किया है।

You May Also Like

More From Author