FIR against Kawasi Lakhma : कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ यहां कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है। उन पर दंतेश्वरी मंदिर के सामने नोट बांटने का आरोप था. उनके द्वारा नोट बांटने की जानकारी मिलने पर मंत्री केदार कश्यप ने तुरंत चुनाव आयोग से शिकायत की.
आपको बता दें कि कवासी लखमा की नोट बांटते हुए कथित तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कश्यप की शिकायत के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने कवासी लखमा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है.
आपको बता दें कि इस मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष और कवासी लखमा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, कुछ दिन पहले कांग्रेस ने रैली निकालने के लिए कोतवाली थाने से इजाजत मांगी थी. इस रैली के दौरान जब सभी नेता दंतेश्वरी मंदिर के सामने इकट्ठा हुए तो वहां कथित तौर पर लोगों को पैसे बांटे गए. किसी ने इस घटना की फोटो खींच ली और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. और देखते ही देखते वायरल हो गई. गौरतलब है कि कांग्रेस ने पीसीसी चीफ दीपक बैज का टिकट काटकर विधायक और पूर्व मंत्री कवासी लखमा को टिकट दिया है.
बता दें कवासी लखमा चाहते हैं कि उनके बेटे हरीश को टिकट मिले. हालांकि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. वोट फाइनल होने के बाद कवासी लखमा ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया.
आपको बता दें कि कांग्रेस की चार लोकसभा सीटों पर अभी भी संशय बरकरार है. राज्य के बिलासपुर, कांकेर, सरगुझा और रायगढ़ से उम्मीदवारों के नाम अभी तय नहीं हुए हैं। 23 मार्च की शाम को कांग्रेस पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.
सूत्रों से पता चला है कि बस्तर के पूर्व मंत्री कवासी लखमा अपने बेटे हरीश के लिए जोर लगा रहे हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी उनसे मुलाकात की.