Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

TMC सांसद महुआ मोइत्रा के विवादित बयान पर FIR, अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला दर्ज

रायपुर। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के विवादित बयान पर रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सांसद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 197 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

मामला तब सामने आया जब मोहबा बाजार, कोटा निवासी गोपाल सामंतो ने माना थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गला काटकर प्रधानमंत्री की मेज पर रखने जैसी आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

शिकायतकर्ता ने लिखा है कि इस बयान को सुनने के बाद वह न केवल आहत हैं बल्कि भयभीत और आतंकित भी हैं। यह पहली बार है जब किसी सांसद ने देश के गृह मंत्री को लेकर इतना गंभीर और भड़काऊ बयान दिया है।

गोपाल सामंतो ने अपनी शिकायत में कहा कि वह बंग समाज से आते हैं और उन्हें गर्व है कि इस समाज का स्वतंत्रता संग्राम, कला, साहित्य और विज्ञान में विशेष योगदान रहा है। लेकिन महुआ मोइत्रा के इस बयान से बंग समाज के खिलाफ घृणा फैलने और आपराधिक घटनाओं में वृद्धि की आशंका है।

उन्होंने आगे लिखा कि सांसद का यह बयान संविधान और संघीय ढांचे को खुली चुनौती है। साथ ही मांग की कि महुआ मोइत्रा पर धारा 196, 197, 109 व अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसे बयान देकर राजनीतिक फायदे के लिए लोगों की जान जोखिम में न डाली जा सके।

Exit mobile version