Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

दंतेवाड़ा सड़क घोटाला: कांग्रेस नेता अवधेश गौतम पर FIR, पुलिस की तलाश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) ने दंतेवाड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। यह कार्रवाई विधानसभा सत्र में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला उठने के बाद हुई। फिलहाल, आरोपी अवधेश गौतम फरार हैं, और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा में दंतेवाड़ा जिले में जिला खनिज न्यास निधि (DMF) से PMGSY द्वारा बनाई गई सड़क में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इस पर डिप्टी सीएम ने PMGSY दंतेवाड़ा के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।

1.96 करोड़ और 1.99 करोड़ की सड़क परियोजना पर सवाल

मामला नक्सल प्रभावित मड़कामीरास से हिरोली तक सड़क निर्माण से जुड़ा है, जिसे दो भागों में बांटकर 1.96 करोड़ और 1.99 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी। तत्कालीन कलेक्टर विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में इसे दो हिस्सों में विभाजित किया गया था। टेंडर प्रक्रिया को लेकर भी सवाल उठे हैं।

टेंडर में धांधली का आरोप

आरोप है कि कांग्रेस नेता और ठेकेदार अवधेश गौतम ने अन्य ठेकेदारों को टेंडर में भाग लेने से रोका और अधिकारियों के साथ मिलकर 10% अधिक दर पर कार्यादेश प्राप्त किया।

दीपक बैज के घर की रेकी का मामला गरमाया

पुलिस ने अवधेश गौतम की लोकेशन रायपुर में कांग्रेस सांसद दीपक बैज के निवास के आसपास ट्रेस की है। इसके बाद से पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी है। साथ ही, दीपक बैज के घर की रेकी का मुद्दा भी गरमाया हुआ है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अवधेश गौतम की गिरफ्तारी हो सकती है।

Exit mobile version