भारत बंद के दौरान NH43 जाम और दुकानों को जबरन बंद कराने पर प्रदर्शनकारियों पर FIR दर्ज

सूरजपुर: ST-SC आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ 21 अगस्त को देश भर में ‘भारत बंद’ का आह्वान किया गया था। इस दौरान सूरजपुर में प्रदर्शनकारियों ने कई दुकानों को जबरन बंद करवा दिया और नेशनल हाईवे 43 (NH43) मार्ग को जाम कर दिया। इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने 15 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

दलित और आदिवासी संगठनों की मांग
दलित और आदिवासी संगठनों (SC-ST वर्ग) ने समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर यह भारत बंद का आयोजन किया था। देश भर में इस बंद के दौरान कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। सूरजपुर जिला मुख्यालय में नेशनल हाईवे 43 पर चक्काजाम के साथ-साथ दुकानों को जबरन बंद कराने की घटना सामने आई।

व्यापारियों का आक्रोश
प्रदर्शनकारियों द्वारा जबरन दुकानें बंद कराने के कारण व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

थाना प्रभारी का बयान
कोतवाली सूरजपुर थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि 15 से अधिक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले में सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।

NACDAOR की भूमिका
भारत बंद का आह्वान नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स (NACDAOR) द्वारा किया गया था, जिसने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए न्याय और समानता की मांग की है।

You May Also Like

More From Author