Raipur : राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में स्थित भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन दफ्तर में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि आसपास के इलाकों में भी धुएं का गुबार छा गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के दफ्तर में रखे ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी। आग इतनी भयंकर थी कि दफ्तर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने के दौरान कई बार ब्लास्ट भी हुए, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।