बलरामपुर: बरियों चौकी क्षेत्र के ककना स्थित शांति राइस मिल में आज भयंकर आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने से मिल में रखी धान से भरी हुई बोरियां और खाली बोरियां जलकर खाक हो गईं।
सूचना मिलते ही अंबिकापुर से दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।
इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।