राजधानी रायपुर के भनपुरी इलाके में स्थित एक अगरबत्ती फैक्ट्री में आज सुबह भयंकर आग लग गई। आगजनी की इस घटना ने आसपास के इलाके में हड़कंप मचा दिया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की चपेट में आकर फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
खमतराई थाना क्षेत्र का यह मामला पुलिस के विचाराधीन है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।