रायपुर: आज दोपहर, रायपुर के टैगोर नगर इलाके में स्थित माध्यमिक शिक्षा मंडल के भवन में आग लग गई। इस हादसे में भवन के दूसरे फ्लोर पर स्थित मीटिंग हॉल में रखे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के अनुसार, आग की शुरुआत एसी शॉर्ट सर्किट से हुई थी। इस हादसे में लगभग आधा दर्जन टेलीविजन, तीन एयर कंडीशनर और एक बड़ा प्रोजेक्टर जलकर नष्ट हो गए। इन उपकरणों की कुल कीमत 35 से 40 लाख रुपये आंकी गई है।
गनीमत रही कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।
यह घटना माध्यमिक शिक्षा मंडल के लिए एक बड़ा नुकसान है। आग लगने की वजह से मीटिंग हॉल पूरी तरह से खराब हो गया है और उसे दोबारा तैयार करने में काफी समय और पैसा लगेगा।