Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

fire in vegetable market: राजधानी के इस इलाके में स्थित सब्जी मंडी में लगी भीषण आग…,तीन दुकानें मलबे में तब्दील

fire in vegetable market

fire in vegetable market

रायपुर।fire in vegetable market: राजधानी के लोधी पारा बाजार में कई दुकानों में भीषण आग लग गई. आग लगने से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दे दी गई है. इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना का स्थल सिविल लाइन थाना क्षेत्र था.

लोधी पारा स्थित बाजार के दुकानों में लगी आग:


fire in vegetable market: जानकारी में बताया गया है कि लोधी पारा स्थित मार्केट समृद्धि में सब्जी की दुकान में अचानक आग लग गई. आग धीरे-धीरे बढ़ने लगी और अंततः पास की दुकानों तक पहुंच गई। दुकानों में रखा सामान जलने लगा। जब वे पहुंचे तो उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। इसे सुलझाने के प्रयास असफल होने के बाद अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गई। उनके पहुंचने के बाद अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने के लिए एक टीम भेजी। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है.

तीन दुकानें जलकर खाक:


fire in vegetable market: इस घटना में कथित तौर पर तीन दुकानें मलबे में तब्दील हो गईं। जिन दुकानों में आग लगी उनमें फल, सब्जियाँ और मिट्टी के बर्तन बेचने वाली दुकानें भी शामिल थीं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पार्षद अमितेश भारद्वाज मौके पर पहुंचे। उन्होंने संकेत दिया कि यह पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि घटना किस कारण से हुई। यह भी कहा जाता है कि रात में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। हम इस बारे में भी कुछ करेंगे.

Exit mobile version