Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में गोलीबारी , युवक ने अपने ही दोस्त पर किया फायर

रायपुर: राजधानी रायपुर के उरला इलाके में गोलीबारी का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने ही दोस्त को गोली मार दी।

पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय रवि गुप्ता उरला के न्यू राजेन्द्र नगर का रहने वाला है,और एक फैक्ट्री में काम करता है। वह गुरुवार की रात लगभग 8ः30 बजे अपने काम पर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में उसका दोस्त मोहित साहू मिला। मोहित ने रवि को बताया कि वह बिहार के सिवान से एक कट्टा और कारतूस लेकर आया है, जिसे वह चलाकर टेस्ट करना चाहता है। इसके बाद मोहित रवि के साथ फैक्ट्री के लिए रवाना हो गया।

आरोपित मोहित दोस्‍त रवि के साथ रात 9:30 बजे सरोरा रोड के पास पहुंचा।वहां मोहित ने राउंड फायर कर टेस्ट करने के लिए कट्टा रवि को दिया। रवि ने फायर की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली। फिर आरोपित मोहित ने जैसे ही कट्टे से फायर किया तो गोली रवि के दाहिने कूल्हे में लग गई। इस घटना में रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद मोहित ने ही रवि को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

रवि के परिजन पुष्‍पा गुप्‍ता ने मोहित के खिलाफ उरला थाना में शिकायत दर्ज कराई है। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित मोहित के खिलाफ धारा 308 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपित मोहित को गिरफ्तार कर लिया है।।आरोपित युवक के कब्जे से 1 देशी कट्टा, 1 खाली कारतूस समेत 6 जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है।

Exit mobile version