मवेशी तस्करों का गिरोह धराया, 35 गौवंश सहित लाखों रुपये का माल बरामद

राजनांदगांव : प्रदेश में मवेशी तस्करी के खिलाफ चल रही कार्रवाई में एक बड़ी सफलता मिली है। राजनांदगांव के थाना सिटी कोतवाली और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने एक सटीक कार्रवाई करते हुए पांच अंतरराज्यीय मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के पास से 35 गौवंश, एक आयशर ट्रक, एक कार और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जब्त की गई पूरी संपत्ति की कीमत लगभग 31 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस को मिली गुप्त सूचना

पुलिस को एक सूचना मिली थी कि दुर्ग-भिलाई से एक आयशर ट्रक में अवैध रूप से मवेशियों को भरकर नागपुर (महाराष्ट्र) ले जाया जा रहा है। ट्रक के आगे-आगे एक कार रास्ता साफ कर रही थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआईटी बायपास के पास नाकाबंदी की और रात करीब 3 बजे ट्रक और कार को रोका।

ट्रक में 35 गौवंश बरामद

ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस को हैरानी हुई। ट्रक में 35 गौवंश ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। इन गौवंश को बिना चारा-पानी और पर्याप्त हवा के बेहद क्रूरतापूर्ण तरीके से ले जाया जा रहा था।

पांच तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने ट्रक और कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद शफाकत, राकेश सुधाकर सेंगोले, राजू पाल, इंद्रजीत डहरिया और शैलेंद्र भारती के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के निवासी हैं।

आरोपियों ने कबूला अपराध

पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि वे कुम्हारी, दुर्ग से मवेशियों को महाराष्ट्र ले जा रहे थे। हालांकि, उनके पास मवेशियों के परिवहन के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं था।

मामला दर्ज, आरोपी जेल भेजे गए

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

You May Also Like

More From Author