रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते मौसम विभाग ने कई जिलों में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश और बाढ़ (फ्लैश फ्लड) की चेतावनी जारी की है। खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ और बस्तर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, गरज-चमक और तेज अंधड़ के साथ बारिश की भी आशंका जताई गई है।
7 जिलों में फ्लैश फ्लड का खतरा
मौसम विभाग के अनुसार कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, सरगुजा, कोरबा और जशपुर जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर फ्लैश फ्लड की संभावना है। इन क्षेत्रों की मिट्टी पूरी तरह से भीग चुकी है, जिससे भारी बारिश होने पर निचले इलाकों में जलभराव और सतही जल बहाव की स्थिति बन सकती है। ‘Area of Concern’ के तौर पर चिह्नित इन क्षेत्रों में खास सतर्कता बरतने की जरूरत है।
पिछले 24 घंटे की स्थिति
बीते 24 घंटे में सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, महासमुंद, जशपुर और सुकमा में अच्छी बारिश दर्ज की गई। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हुई। इस दौरान सबसे अधिक तापमान 29.2 डिग्री अंबिकापुर में और सबसे कम 21.2 डिग्री दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया।
राजधानी रायपुर का मौसम
रायपुर में भी बादल छाए रहने के साथ गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। दिनभर तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
अगले 3 दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने चेताया है कि बिलासपुर और सरगुजा संभाग में अगले 3 दिनों तक एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। वहीं 6 और 7 जुलाई को उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में वर्षा की तीव्रता और बढ़ेगी, जिससे कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश भी हो सकती है।
सक्रिय साइनोप्टिक सिस्टम
वर्तमान में मानसून द्रोणिका बीकानेर से उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। साथ ही, दो चक्रीय परिसंचरण प्रणाली—एक उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और दूसरा उत्तरी ओडिशा में सक्रिय है, जो बारिश को और बढ़ा रहे हैं। एक अन्य द्रोणिका उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर-पूर्व अरब सागर से बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जिससे पूरे क्षेत्र में मानसून प्रभावी बना हुआ है।
3 घंटे के लिए तत्काल अलर्ट
राजनांदगांव, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, बेमेतरा, मुंगेली, कबीरधाम, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सरगुजा सहित 12 जिलों में अगले 3 घंटे के लिए तेज बारिश, बिजली गिरने और 30-40 KMPH की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट है।