रायगढ़: हाथी ने युवक को सूंड से पकड़ा, वन विभाग की बहादुरी से बची जिंदगी

रायगढ़ (छत्तीसगढ़)। धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में रविवार देर शाम एक बड़ी दुर्घटना टल गई। गांव के पास हाथियों के झुंड को खदेड़ने के दौरान पवन राठिया नामक युवक पर एक हाथी अचानक टूट पड़ा। तेज आवाज और चिल्लाहट से भड़के हाथी ने पवन को दौड़ाकर सूंड से पटक दिया और पकड़ लिया।

वन विभाग और हाथी मित्र दल बने देवदूत

घटना के वक्त जंगल में लगातार गश्त कर रही वन विभाग की टीम और हाथी मित्र दल मौके पर तुरंत पहुंच गए। उन्होंने सायरन बजाया और वाहन को युवक के पास तक ले जाकर हाथी को डराते हुए जंगल की ओर भगाया। उनकी इस समय पर की गई कार्रवाई से आदिवासी युवक की जान बाल-बाल बच गई

मोबाइल कैमरे में कैद हुआ पूरा मंजर

यह घटना लोटन और एड्युकेला इलाके में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि पूरी घटना किसी ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली। अगर वन विभाग और हाथी मित्र दल समय पर न पहुंचते, तो हाथी युवक को कुचल सकता था।

ग्रामीणों ने की जमकर प्रशंसा

गांव के लोगों ने वन विभाग और हाथी मित्र दल की साहसिक और त्वरित कार्रवाई की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि उनकी तत्परता ने बड़ी त्रासदी को टाल दिया।

48 हाथियों का झुंड सक्रिय

धर्मजयगढ़ वन मंडल के एसडीओपी बालमुकुंद साहू ने बताया कि छाल वनपरिक्षेत्र में करीब 48 हाथियों का बड़ा झुंड सक्रिय है। इसी कारण टीम लगातार मुनादी कराते हुए गश्त कर रही थी। साहू के मुताबिक, जंगल से निकलकर गांव में घुसने वाले हाथी अक्सर काफी आक्रामक हो जाते हैं, क्योंकि ग्रामीण उन्हें खदेड़ने की कोशिश करते हैं।

You May Also Like

More From Author