महासमुंद के पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का निधन, अंतिम संस्कार कल

महासमुंद : पूर्व विधायक और बीज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर का रविवार 23 जून, 2024 को निधन हो गयावे 71 वर्ष के थेउन्होंने रायपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली

श्री चंद्राकर महासमुंद विधानसभा सीट से तीन बार विधायक चुने गए थेवह 1993, 1998 और 2008 में विधानसभा सदस्य रहेपूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में उन्होंने बीज विकास निगम के अध्यक्ष का भी पदभार संभाला था

बीते कुछ समय से श्री चंद्राकर अस्वस्थ थे और उनका इलाज चल रहा थाउनके निधन से कांग्रेस पार्टी और क्षेत्र में शोक की लहर है

उनका अंतिम संस्कार सोमवार 24 जून, 2024 को उनके गृह ग्राम लभरा कला में किया जाएगा

You May Also Like

More From Author