रायपुर नगर निगम चुनाव: कांग्रेस ने एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन को प्रत्याशी बनाया, बगावत जारी

रायपुर। कांग्रेस पार्टी में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से बगावत का सिलसिला लगातार जारी है। राजधानी रायपुर के 70 में से केवल 66 पार्षदों के नाम घोषित किए गए थे, जबकि बाकी 4 नामों को रोका गया था। अब खबर है कि इन 4 में से एक नाम फाइनल कर लिया गया है। मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से कांग्रेस ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन ढेबर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, एजाज ढेबर को पं. भगवतीचरण शुक्ल वार्ड से टिकट दिया गया है, जिससे एक ही परिवार से दो लोगों को टिकट मिला है।

चर्चा है कि पार्टी ने प्रत्याशियों को फोन कर नामांकन दाखिल करने की जानकारी दी, लेकिन अभी तक पार्टी की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन तीन अन्य सीटों पर स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है।

कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम के कुछ वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा में देरी की थी, इनमें मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड, मदर टेरेसा वार्ड, डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड और अरविंद दीक्षित वार्ड शामिल हैं। आज, मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से अर्जुमन ढेबर के नाम की घोषणा के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर उन्हें बधाई दी।

नगरीय निकाय चुनाव का शेड्यूल

  • आचार संहिता लागू: 20 जनवरी
  • नामांकन प्रक्रिया: 22 से 28 जनवरी
  • नाम वापसी की अंतिम तिथि: 31 जनवरी
  • वोटिंग: 11 फरवरी
  • परिणाम: 15 फरवरी

इस बार छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होंगे, जिनमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, चिरमिरी, और अन्य शामिल हैं।

You May Also Like

More From Author