स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई: 20 करोड़ की टैक्स चोरी में आरोपी अंकित सिंह हिरासत में

रायपुर। स्टेट जीएसटी की हालिया कार्रवाई से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। शुरूआत में खबर थी कि टीम ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, लेकिन उच्च पदस्थ सूत्रों ने साफ किया है कि फिलहाल केवल एक आरोपी अंकित सिंह को ही हिरासत में लिया गया है।

तीन फर्मों का डायरेक्टर है आरोपी

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अंकित सिंह तीन फर्मों – महावीर मोल्ड, पशुपति लोहा और जय बजरंग – का डायरेक्टर है। प्राथमिक जांच में करीब 20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। यह आंकड़ा केवल पिछले डेढ़ साल के दस्तावेजों पर आधारित है। अधिकारियों का मानना है कि दस्तावेजों की गहराई से जांच करने पर यह टैक्स चोरी 50 करोड़ रुपए से भी ऊपर पहुंच सकती है

मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन से जुड़ा रहा आरोपी

अंकित सिंह मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन का पूर्व पदाधिकारी भी रह चुका है। माना जा रहा है कि पद का फायदा उठाकर उसने टैक्स चोरी का यह नेटवर्क खड़ा किया।

परिवार की भी जांच में एंट्री

जीएसटी टीम अब यह भी खंगाल रही है कि आरोपी परिवार के अन्य सदस्य किसी और फर्म में डायरेक्टर तो नहीं हैं। आशंका जताई जा रही है कि परिवार से जुड़े अन्य कारोबारों में भी टैक्स चोरी का यही खेल खेला गया हो।

You May Also Like

More From Author