अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, 7 एकड़ जमीन की मार्ग संरचना ध्वस्त

Durg : अवैध प्लाटिंग पर लगाम लगाने के लिए दुर्ग प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए 7 एकड़ जमीन पर चल रहे अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई ग्राम कुरूद में चंदुलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज रोड के पास की गई।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम कुरूद में मेडिकल कॉलेज के पास 7 एकड़ भूमि पर बिना अनुमति के प्लाटिंग किया जा रहा था। निगम को इसकी शिकायत मिली थी, जिसके बाद आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर जोन-2 के राजस्व अमला व भवन शाखा की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।

टीम ने मुरूम डालकर बनाए गए मार्ग संरचना को ध्वस्त कर दिया और गड़ाए गए पोल को उखाड़ दिया। कार्रवाई के दौरान जोन आयुक्त येशा लहरे, सहायक राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी, भवन शाखा के उपअभियंता शहबाज अहमद, तोड़ फोड़ दस्ता के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।

आयुक्त ध्रुव ने निर्देश दिए हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। अवैध प्लाटिंग और कब्जे की कोशिश करने वालों पर भी निगरानी रखी जाएगी और उनके खिलाफ शक्ति से कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author