फोर्टीफाइड चावल का अवैध भंडारण: सरगुजा में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 310 क्विंटल चावल जब्त

रायपुर। सरगुजा (अंबिकापुर) जिले में संयुक्त प्रशासनिक टीम ने फोर्टीफाइड चावल के अवैध भंडारण और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। राजस्व, खाद्य, मंडी और पुलिस विभाग की टीम ने खरसिया नाका स्थित साईं ट्रेडर्स में छापा मारकर 310 क्विंटल फोर्टीफाइड चावल से लदे ट्रक को जब्त किया। यह चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत वितरित किया जाना था, लेकिन इसे अवैध रूप से लोड कराया जा रहा था।

तीन व्यापारिक प्रतिष्ठानों में मिली अनियमितता
शुक्रवार को प्रशासनिक टीम ने खरसिया नाका स्थित श्रीराम ट्रेडर्स, साईं ट्रेडर्स और बंसल ट्रेडर्स में भी छापा मारा। जांच में साईं ट्रेडर्स में 8 क्विंटल, श्रीराम ट्रेडर्स में 130 क्विंटल और बंसल ट्रेडर्स में 45 क्विंटल फोर्टीफाइड चावल का अवैध भंडारण पाया गया। टीम ने चावल को जब्त करते हुए तीनों दुकानों को सील कर दिया।

प्रशासन की सख्ती जारी
कलेक्टर विलास भोसकर ने फोर्टीफाइड चावल के अवैध भंडारण और परिवहन में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा है।

You May Also Like

More From Author