तांत्रिक क्रिया करते पकड़े गए पूर्व सरपंच, ग्रामीणों ने की पिटाई

तखतपुर। छत्तीसगढ़ के तखतपुर थाना क्षेत्र के पुरेना गांव में तांत्रिक क्रिया करते हुए पूर्व सरपंच सहित चार लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। श्मशान घाट पर मछली, अंडा, बकरे का भेजा और देसी शराब के साथ तांत्रिक अनुष्ठान किया जा रहा था। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सभी का सामान जब्त किया और चार लोगों को पकड़ लिया। इस दौरान तांत्रिक और पूर्व सरपंच की जमकर पिटाई की गई।

महिला समेत दो लोग फरार
घटना के दौरान मौके से एक महिला सहित दो लोग भागने में सफल रहे। पकड़े गए चारों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस कर रही जांच
थाना प्रभारी देवेश राठौर ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग टीम भेजी गई और चारों को हिरासत में लिया गया। मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author