सक्ती। जिले में प्लांट की राखड़ डंपिंग के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड भूपेंद्र किशोर वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
प्लांट से निकलने वाली राखड़ को पाटने के लिए प्रबंधन द्वारा मोटी रकम दी जा रही थी, जिससे कई लोग डंपिंग की अनुमति पाने की कोशिश में लगे थे। लेकिन अनुमति मिलने में कठिनाई के कारण रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र के भूपेंद्र वैष्णव और उसके साथियों ने कलेक्टर और खनिज अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज तैयार कर लिए।
जब इस फर्जीवाड़े की भनक अधिकारियों को लगी, तो तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार
इस मामले में राजकुमार, लखन और युवराज नामक तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड भूपेंद्र किशोर वैष्णव ही है। इसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
भूपेंद्र पर पहले से कई मामले दर्ज
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार भूपेंद्र वैष्णव पर रायगढ़ जिले में भी कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। सभी आरोपी रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र के रहने वाले हैं।