जशपुर। जादुई कलश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का जशपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने आरपी ग्रुप नामक फर्जी कंपनी बनाकर हजारों लोगों को अपने जाल में फंसाया था।
आरोपियों ने कंपनी की सदस्यता और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर करोड़ों रुपए वसूले। लोगों को यह विश्वास दिलाया गया कि जादुई कलश को विदेशों में बेचकर भारी मुनाफा कमाया जाएगा और इसका लाभ सदस्यों को मिलेगा।
एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि अब तक 1 करोड़ 94 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज हुई हैं। पुलिस का कहना है कि ठगी की रकम इससे कहीं ज्यादा हो सकती है। मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य पीड़ितों की भी पहचान कर रही है।