वर्दी की आड़ में गांजा तस्करी कराने वाले चार जीआरपी आरक्षक गिरफ्तार

बिलासपुर में वर्दी की आड़ में गांजा तस्करी कराने वाले चार जीआरपी आरक्षकों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो आरक्षकों को जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य दो को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मामला 24 अक्टूबर का है, जब जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर 20 किलो गांजा के साथ जबलपुर निवासी योगेश सोंधिया और चित्रकूट निवासी खरीददार रोहित द्विवेदी को पकड़ा। बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच की। पूछताछ में योगेश सोंधिया ने बताया कि पिछले एक साल से वह चार जीआरपी आरक्षकों – लक्ष्मण गाइन, सौरभ नागवंशी, संतोष राठौर और मन्नू प्रजापति – के संरक्षण में गांजा बेचता रहा है। ओडिशा से गांजा लाकर वह रेलवे स्टेशन पर बिक्री करता था और राशि इन आरक्षकों को सौंपता था।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत चारों आरक्षकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर आरक्षक संतोष राठौर और लक्ष्मण गाइन को 1 दिन की पुलिस रिमांड में लिया गया है, जबकि सौरभ नागवंशी और मन्नू प्रजापति को जेल भेजा गया है।

You May Also Like

More From Author