छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में फ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा ठगी की शिकार लगभग 500 महिलाओं ने रविवार को कृषि मंत्री रामविचार नेताम और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के काफिले को घेर लिया। महिलाएं पिछले पांच दिनों से अपने लोन माफी और न्याय की मांग को लेकर आंदोलन कर रही थीं।
महिलाओं का आरोप है कि फ्लोरा मैक्स कंपनी ने उनसे कृषि योजनाओं और निवेश के नाम पर पैसे लिए, लेकिन बाद में कंपनी के लोग करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए। अब बैंक महिलाएं पर लोन चुकाने का दबाव बना रहे हैं, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं।
मंत्री नेताम ने महिलाओं से कहा कि नेतागिरी करने या सड़क जाम करने से काम नहीं बनेगा और उन्हें कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे अपना प्रदर्शन तेज करेंगी।