Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

bike ambulance service: गर्भवती माताओं के लिए निःशुल्क बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत , जरूरतमंद मरीजों को भी मिलेगी मदद

Free bike ambulance

Free bike ambulance

गरियाबंद: bike ambulance service: सनराइज फाउंडेशन ने निःशुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है। इससे आपात स्थिति में जरूरतमंद मरीजों को मदद मिलेगी। गरियाबंद सिविल लाइन स्थित सांस्कृतिक भवन में सनराइज फाउंडेशन और चोला मंडलम के द्वारा महतारी सुरक्षा योजना के तहत बाइक एम्बुलेंस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल ग़फ़्फ़ार गफ़्फ़ू मेमन और ज़िलापंचायत सीईओ रीता यादव ने तीनो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

निःशुल्क एंबुलेश की सुविधा एक बेहतरीन सोच– गफ़्फ़ू मेमन

bike ambulance service: नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने कहा के सनराइज फाउंडेशन एवं चोला मंडलम के अधिकारियों के द्वारा महतारी सुरक्षा योजना के द्वारा किए जा रहे नेककाज के लिए मैं उनके पूरे टीम का धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ आप सभी समाज के लिए एक बेहतरीन कार्य कर रहे है इस कार्य से उन इलाक़ो में उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं देने का कार्य करने वाले है जहां बड़ी गाड़ियाँ मुश्किल से जा पाती हो और कई जगह ऐसे भी है जब हमे त्वरित एंबुलेश की ज़रूरत पड़ती है और उस मुश्किल घड़ी में ये बाइक एंबुलेश वहाँ आसानी से मिला जाना महतारी एवं मरीजो के लिए बेहद सुविधाजनक होगा जंगल बीहड़ इलाको में बाइक एंबुलेंस लगातार अपनी सेवाए देगा इससे बेहतर और क्या हो सकता है।

Exit mobile version