India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर से डोंगरगढ़ के लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू, बस्तर में नक्सली मुठभेड़ पर रमन सिंह का बयान

Raipur : मां बमलेश्वरी के दर्शन करने के इच्छुक भक्तों के लिए आज से रायपुर से डोंगरगढ़ तक नि:शुल्क बस सेवा शुरू कर दी गई है। इस बस सेवा का शुभारंभ आकाश वाणी स्थित काली मंदिर से पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। अब प्रतिदिन चार बसों के माध्यम से लगभग 250 श्रद्धालु रायपुर से डोंगरगढ़ तक यात्रा कर सकेंगे और मां बमलेश्वरी के दर्शन का लाभ उठा सकेंगे। इस बस सेवा का उद्देश्य रायपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के भक्तों को नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करना है।

इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ. रमन सिंह ने बस्तर में सुरक्षाबलों द्वारा 31 नक्सलियों को मार गिराए जाने पर खुशी जाहिर की और सुरक्षाबलों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “यदि इच्छा शक्ति हो, तो सब कुछ संभव है। गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री की मजबूत इच्छाशक्ति के चलते छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद समाप्त होगा। इस तरह की सफल कार्रवाई से पुलिस और सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ा है और नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में यह एक बड़ा कदम है।”

भूपेश बघेल पर पलटवार

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा, “उन्होंने पांच साल तक कुछ भी नहीं किया है। नक्सलियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जो पुल और सड़कें जवानों के खून-पसीने से बनी हैं, वे आज हमारे प्रयासों और शहीद जवानों की शहादत की देन हैं।”

डॉ. रमन सिंह ने अपने बयान के जरिए यह स्पष्ट किया कि वर्तमान सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है और सुरक्षाबलों की कार्रवाई के जरिए यह लक्ष्य जल्द ही हासिल किया जाएगा।

Exit mobile version